Silver Bichiya चांदी की बिछिया -
विवाहित महिलाएं अक्सर अपने पैरों में चांदी की बीचियां पहनती हैं। यह सिर्फ एक गहना नहीं है बल्कि इससे हिंदू धर्म की कुछ परंपराए भी जुड़ी हुई है। इतना ही नहीं, कई लोगों का मानना है कि चांदी की बिछिया पहनने से महिलाओं का हार्मोन सिस्टम सही रहता है और वे थायराइड जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को भी कम करते हैं।
और यह एक छोटा सा चांदी का गहना आपके पैरों की अंगुलियों की खूबसूरती को दोगुना कर देता है। जिस प्रकार अँगूठी पहनने से हाथों की उँगलियों की सुंदरता बढ़ती है, उसी प्रकार पैरों की अंगुुलियों कि सुंदरता में चार चांद लगा देता है।
महिलाए चांदी की बिछिया का यूज अपने निजी जिन्दगी मे उपयोग लेती है। आज कल बाजार में चांदी की बिछिया की बहुत सी डिजाइन बाजार में आ गई है जो इसकी खूबसूरती आपके पैरो में चार चांद लगा देगी।
इस आर्टिकल में हमने 10 बहुत ही खूबसूरत चांदी की बिछिया की डिजाइन को उसके वजन के अनुसार बताया है। तो इसमें से अपनी पसंदीदा डिजाइन का चुनाव कर सकती है।
एक टिप्पणी भेजें